India vs South Africa 3rd test : Cheteshwar Pujara out for 50 runs | वनइंडिया हिंदी

2018-01-24 36

Cheteshwar Pujara is dismissed for 50 runs , with this wicket India has lost all hopes of making a big score in the first innings. India lost their 4th wicket in Ajinkya Rahane who was playing his comeback match in Johannesburg. India made two changes in their playing eleven, Ajinkya Rahane replaces Rohit Sharma while Bhuvneshwar Kumar replaces Ashwin. South Africa has already clinched the series 2-0 and is eyeing for a whitewash win on the other hand Virat Kohli led side would like to save themselves from a humiliating series defeat.

भारतीय पारी में एक के बाद एक विकेट गिरते जा रहे हैं। चेतेश्‍वर पुजारा (50) और पार्थिव पटेल (2) बनाकर आफट हो गए। वहीं हार्दिक पांड्या बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच आज (बुधवार) से जोहानिसबर्ग में खेला जा रहा है। 2-0 से सीरीज गंवा चुकी टीम इंडिया आखिरी मैच में सम्मान की जंग जीतने के इरादे से उतरेगी। विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। केपटाउन में पहला टेस्ट 72 रन से और सेंचुरियन में दूसरा टेस्ट 135 रन से जीतने के बाद मेजबान टीम सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है। वहीं विराट कोहली की कप्तानी में विदेशी सरजमीं पर भारत की टेस्ट सीरीज में यह पहली हार है।